deoghar news : पहलगाम की घटना पर विहिप समेत अन्य संगठनों ने की श्रद्धांजलि सभा

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जिला इकाई देवघर की ओर से पहलगाम की घटना को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By Sanjeev Mishra | April 25, 2025 8:28 PM

संवाददाता, देवघर : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जिला इकाई देवघर की ओर से पहलगाम की घटना को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें विहिप व बजरंग दल के दायित्ववान सदस्यों के साथ आरएसएस और अन्य सनातनियों के द्वारा पाक पोषित आतंकियों के कायरता पूर्ण कारनामे की निंदा की गयी. इस दौरान कहा गया कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए देश के सनातनियों को संगठित होने की जरूरत है. वहीं दिवंगत की आत्माओं के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया. अंत में कैंडल जलाकर घटना का विरोध जताया गया. मौके पर प्रांत सह मंत्री रामनरेश सिंह, विभाग सह मंत्री बिक्रम सिंह, जिला मंत्री अशोक कुमार, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, जिला सह संयोजक अंजनी गौरव सिंह, शुभम कश्यप, गौरीशंकर शर्मा, राजन शशि, सुनील गुप्ता मोहन वर्णवाल, अनोज झा, नंद किशोर राउत, नंद गोपाल साह, मिथिलेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, कुसुम लता हांसदा, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version