Deoghar News : सहिया दीदियों को मिला वेक्टर जनित रोगों से बचाव का प्रशिक्षण
मोहनपुर सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण से संबंधित प्रखंड स्तरीय रिओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण से संबंधित प्रखंड स्तरीय रिओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस व कालाजार जैसी बीमारियों से संबंधित जानकारी दी गयी. सहिया दीदियों को बीमारियों के लक्षण, बचाव, रोकथाम व सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में सभी सहिया दीदियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र के सभी बुखार पीड़ितों की स्लाइड लें व पाराचेक से जांच करें. उन्हें स्लाइड व पाराचेक से जांच की विधि का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. सहिया दीदियों को प्रत्येक सप्ताह एक दिन ड्राई डे मनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने, मच्छरदानी के अंदर सोने की आदत डालने तथा किसी को बुखार होने पर तुरंत सीएचसी मोहनपुर में जांच कराने या स्वयं जांच कर स्लाइड जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीएम धनेश्वर राम, एमटीएस अखिलेश कुमार तिवारी, एमपीडब्ल्यू गोपाल मंडल, एमपीडब्ल्यू जनार्दन कुमार व डीइओ देवाशीष तिवारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
