Deoghar news : वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
सदर अस्पताल में डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें तीन-तीन एएनएम समेत कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
संवाददाता, देवघर . जिला स्तरीय डेंगू व चिकनगुनिया को संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सभी प्रखंड डीपीएम, प्रखंड डाटा प्रबंधक, मलेरिया टेक्निकल पर्यवेक्षक, निगरानी निरीक्षक, निगरानी कार्यकर्ता, समेत सभी सीएचसी व शहरी क्षेत्र से चयनित तीन-तीन एएनएम कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसे वैक्टर जनित रोगों के नियंत्रण अंतर्गत डेंगू व चिकनगुनिया के प्रसार, रोकथाम, नियंत्रण के उपाय, लक्षणों के बारे में बताया, साथ ही इसे लेकर प्रचार- प्रसार व जागरूक करने को लेकर जानकारी दी. इसके अलावा ऑनलाइन प्रतिवेदन भरने के बारे में भी बताया गया. मौके पर सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया मच्छर जनित वायरल बीमारी है, जो संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलती है. इससे बचाव के लिए जागरुकता के साथ ही अपने घर के आसपास में साफ- सफाई रखने और घर के आसपास कहीं पानी जमा नहीं हो. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा. वहीं जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षण तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सर दर्द, बदन दर्द, उल्टी, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों में दर्द, चकत्ते, मसूड़ों से खून आना आदि है. ऐसा लगने पर ज्यादा तरल पदार्थ पीयें और इलाज करायें. जिला भीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने भी अन्य कई जानकारी दी. मौके पर रवि सिन्हा, कांग्रेस मंडल समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
