जल जीवन मिशन को गति देने मास्टर जल सहियाओं का प्रशिक्षण शुरू

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत मास्टर जल सहियाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से जसीडीह स्थित पीटीआइ में शुरू हुआ.

By Sanjeet Mandal | December 29, 2025 7:13 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत मास्टर जल सहियाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से जसीडीह स्थित पीटीआइ में शुरू हुआ. यह 31 दिसंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण का उद्घाटन मधुपुर के कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने किया. इसमें प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-2 से संबंधित जानकारी दी जा रही है. इसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सुरक्षित पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और जल प्रबंधन को प्रभावी बनाना है. प्रशिक्षण सत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजलापूर्ति योजनाओं के प्रकार, योजनाओं से जुड़े आंकड़ों का संधारण, जलसहिया व ग्राम जल स्वच्छता समिति की भूमिका पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ ही झार जल पोर्टल की जानकारी, जल गुणवत्ता की निगरानी व अनुश्रवण, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा महावारी स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम में जिला दुमका-2 व मधुपुर प्रमंडल की मास्टर जल सहियाएं भाग ले रही हैं. यूनिसेफ से जुड़े मास्टर ट्रेनर विंध्याचल चंद्रा व सूरज कुमार द्वारा प्रशिक्षण को सरल और व्यावहारिक तरीके से प्रस्तुत किया गया. मौके पर जिला समन्वयक देवघर व मधुपुर प्रमंडल तथा जिला समन्वयक दुमका भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है