ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी, आय में 412% इजाफा, किस स्टेशन से अधिक यात्रियों ने किया सफर?

आय में भी रेलवे को 412.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, रिजर्वेशन टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों में 11.21 प्रतिशत कमी, जबकि आय में 14.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं एटीवीएम मशीन से 27,46,080 की आय हुई है.

By Prabhat Khabar | April 15, 2023 11:30 PM

देवघर: आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह स्टेशन को 2021-22 की अपेक्षा रेलवे यात्रियों की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है. इससे रेलवे की आय में भी पांच गुनी बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद भी जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा सकी है.

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, वर्ष 2021- 22 में यात्रियों की संख्या 13,47,919 थी, जबकि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 36,00,317 हो गयी, जिसमें 167.10 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, वहीं आय की बात करें तो वर्ष 2021-22 में 6,30,39,695 रुपये आय हुई थी, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 32,29,74,100 हो गयी है.

Also Read: झारखंड: पूर्व विधायक संजीव सिंह आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, पत्नी रागिनी बोलीं-हाईकोर्ट में दायर होगी एसएलपी

इस तरह आय में भी रेलवे को 412.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, रिजर्वेशन टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों में 11.21 प्रतिशत कमी, जबकि आय में 14.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं एटीवीएम मशीन से 27,46,080 की आय हुई है. मोबाइल टिकट से बीते साल की अपेक्षा यात्रियों में 384.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और आय भी 1105.68 प्रतिशत बढ़ी है.

Also Read: Naxal Bandh: नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद, हाई अलर्ट पर रेलवे, संवेदनशील इलाकों में स्कॉट

Next Article

Exit mobile version