श्रावणी मेला का ट्रैफिक प्लान जारी, इन इलाकों को नो-इंट्री और वन-वे जोन में बांटा, देखें पूरी लिस्ट
Shravani Mela 2025: देवघर में श्रावणी मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. शहर के मुख्य मार्गों से लेकर कई जगहों को नो-एंट्री और वन-वे जोन में बांटा गया है. शहर में मेला के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर में विधि व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. विशेषकर अत्यधिक भीड़ और कांवरियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए शहर को नो-इंट्री और वन-वे जोन में बांटा गया है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. प्रशासन ने बाबा धाम से बासुकीनाथ का किराया तय कर दिया है.
बासुकीनाथ का किराया तय
बता दें कि प्रशासन ने देवघर से बासुकीनाथ के लिए 100 रुपये और वापसी में 70 रुपया प्रति व्यक्ति किराया तय किया है. वहीं, बासुकीनाथ जाने के लिए अलग रूट तय किया गया है. श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा के बाद, हथगढ़ को छोड़कर, कनभटिया मोड़, दुम्मा, रिखिया बाजार होते हुए मोहनपुर बाजार से सरैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट के रास्ते बासुकीनाथ धाम जा सकेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये इलाके रहेंगे नो-इंट्री और वन-वे जोन
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई इलाकों को नो-इंट्री और वन-वे जोन घोषित किया गया है. दुमका-बासुकीनाथ से आने वाली भारी वाहनें अब हिंडोलावरण मोड़ से तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, कुंडा मोड़ होते हुए गिरिडीह व बिहार की ओर भेजी जायेगी.
वहीं, रांची-गिरिडीह की ओर से आने वाली गाड़ियां रोहिणी शहीद द्वार होते हुए जसीडीह होकर मोहनपुर बाजार जायेंगी. जबकि चकाई जमुई से आने वाले वाहन मानिकपुर से दर्दमारा होते हुए मोहनपुर बाजार के रास्ते भेजे जायेंगे. इसके अलावा भागलपुर-गोड्डा की गाड़ियां चौपा मोड़ से होकर हिंडोलावरण, हथगढ़ मोड, कोरियासा मोड़ होते हुए निकलेंगी.
इसे भी पढ़ें Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी
ऑटो और टोटो से आ सकेंगे श्रद्धालु
शहर में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कुल सात प्रमुख पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. इनमें आइएसबीटी (मोटरसाइकिल व छोटे वाहन), कोठिया मैदान, परित्राण मेडिकल कॉलेज मैदान, सरसा-कुशमाहा मैदान, भलुआ मैदान, रिखिया बंजरगबली मंदिर के पास व हथगढ़ मैदान (दुमका, भागलपुर की ओर से आने वालों के लिए) शामिल हैं.
वहीं, चार वैकल्पिक स्थल में शंकर मोड़ मैदान, देवपुरा मोड़, कुरवा और वास्तु विहार के पास चकाई, जमुई, सुल्तानगंज की ओर से आने वालों वाहनों के लिए व्यवस्था है. साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालु वाहनों को इन पार्किंग स्थलों में खड़ा करने के बाद ऑटो या टोटो से सिर्फ आइएसबीटी तक ही आ सकेंगे. वहां से वे खिजुरिया व भूतबंगला पैदल पथ में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें Jharkhand Liquor Scam: एसीबी की गिरफ्त में प्रिज्म कंपनी का एमडी विधु गुप्ता, जानें क्या लगा है आरोप
शहर के मुख्य मार्ग भी वन-वे
शहर के मुख्य मार्ग जैसे मीना बाजार से मंदिर मोड़, मस्जिद मोड़ से बिग बाजार तक वन-वे होंगे. वहीं, रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक भारी वाहनों की पूरी नो-इंट्री रखी गयी है. इधर, आवश्यक सामान वाले वाहन रात 11 बजे से देवघर में प्रवेश करेंगे और सुबह छह बजे तक शहर से निकल जायेंगे.
वाहन मालिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी
सभी वाहन मालिकों को अपना बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण-पत्र आदि अपडेट रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कोई भी वाहन ओवरलोडिंग नहीं करेगा. मैक्सी व ऑटो रिक्शा को 16 किमी रूट के दायरे में ही चलना होगा. किराया सूची सभी वाहनों में चिपकाया जायेगा, ताकि मेले के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढ़ें Rail Accident: साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरी, रेलवे को लाखों का नुकसान
विशेष मेला बस सेवा का संचालन
क्लब ग्राउंड से बासुकीनाथ – नौलखा मंदिर मोड़ से बैजनाथपुर, मोहनपुर होते हुए बासुकीनाथ से क्लब ग्राउंड – तीरनगर, हिंडोलावरण होते हुए आइएसबीटी से अन्य शहरों के लिए बसें -कोठिया, कनभटिया, मोहनपुर बाजार होते हुए गोड्डा, भागलपुर से आने वाली बसें -मोहनपुर बाजार, हिंडोलावरण से हथगढ़ मोड़ होते हुए आइएसबीटी चलेंगी.
बाहरी वाहनों के लिए 6 नो इंट्री प्वाइंट
| निषेध प्वाइंट | आने का मार्ग |
| मानिकपुर मोड़ | चकाई, जमुई से |
| कोठिया मोड़ | बांका, सुल्तानगंज से |
| मोहनपुर बाजार, चौपा मोड़ | भागलपुर, गोड्डा से |
| हिंडोलावरण मोड़ | दुमका, बासुकीनाथ से |
| हथगढ़ मोड़ | सारठ, सारवां से |
| परमेश्वर चौक | गिरिडीह से |
इसे भी पढ़ें
Crime News: पलामू में पति ने टांगी से गला काटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
