नववर्ष पर पाथरोल काली मंदिर में पूजन के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

पतरो नदी बुढ़ीबगीचा व बकुलिया झरना में जुटेंगे सैलानी

By BALRAM | December 31, 2025 8:22 PM

मधुपुर. नववर्ष को लेकर पाथरोल दक्षिणा काली मंदिर में हजारों श्रद्धालु जुटने लगे हैं. नये साल की शुरुआत ही श्रद्धालु आस्था व उत्साह के साथ करेंगे. साल के पहले दिन मंदिर में इस वर्ष भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसको लेकर मंदिर में सुरक्षा और भीड़ से निबटने के लिए प्रशासन तैयार है. बताया जाता है कि ऐसे अवसरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. पाथरोल मंदिर जाने की दूरी मधुपुर से करीब सात किलोमीटर दूरी पर है. रेलवे स्टेशन से या फिर डालमियां कुप, बस स्टैंड से ऑटो व टोटो आसानी से जाने का साधन है. निजी वाहन से भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के बकुलिया झरना व बुढ़ी बगीचा समेत बुढ़ैई पर्वत इलाके का मुख्य पिकनिक स्पॉट है. जहां नये साल पर हजारों लोग परिवार व बाल बच्चे के साथ पिकनिक मनाने जुटते हैं. सुरक्षा के लिए इन जगहों में भी प्रशासन चौकस है. बताया जाता है कि बुढ़ैई में बुढ़ेश्वरी माता की पूजा के साथ पहाड़ व नदी लोगों को आकर्षित करता है. वहीं, बकुलिया झरना में लोग नये साल में पिकनिक के साथ ही जमकर मस्ती करते हैं. जबकि बुढ़ीबगीचा में जंगल व नदी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में सैलानी जमा होते हैं. शहर से इसकी दूरी सिर्फ छह किलोमीटर है. लोग आसानी से बुढ़ीबगीचा पहुंच कर घंटों जंगल व नदी में आनंद लेते हैं और पिकनिक मनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है