नववर्ष को लेकर पुलिस की व्यापक तैयारी, रेस ड्राइविंग पर विशेष सख्ती

सैलानियों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर उत्साह

By BALRAM | December 31, 2025 8:09 PM

मधुपुर. नववर्ष को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. घूमने फिरने और पिकनिक मनाने की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. नववर्ष के जश्न में किसी तरह का खलल नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए जिले के पुलिस कप्तान ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया है. इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके गुप्ता ने बताया कि ड्रंकन ड्राइव (शराब पीकर गाड़ी चलाना) व रैश ड्राइविंग (लापरवाह ड्राइविंग) पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पिकनिक स्पॉट और मुख्य स्थानों पर पुलिस कर्मियों की विशेष नजर रहेगी. पुलिस गश्ती की विशेष व्यवस्था की गयी है. नशा करके हंगामा करने वालों, मनचले, नशा कर वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पुलिस कप्तान ने नववर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है