90.10 लाख रुपये में हुई टोल टैक्स की बंदोबस्ती

मधुपुर नगर परिषद परिसर में टोल टैक्स की डाक हुई

By BALRAM | March 12, 2025 10:25 PM

मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय कक्ष में बुधवार को नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की देखरेख में नगर परिषद द्वारा संचालित पांच तरह के सैरात की बंदोबस्ती की गयी, जिसमें टोल टैक्स, बस पड़ाव, होर्डिंग बैनर, रोड साइड लैंड व आश्रय गृह शामिल है. सबसे पहले टोल टैक्स के लिए विकास कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक 90.10 लाख रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम किया. इसमें बोली लगाने वाले कुल पांच लोग थे. होर्डिंग बैनर की डाक में देवघर के विकास मोहन ने 19.10 लाख की सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम किया. बोली लगाने वाले कुल 10 लोग शामिल थे. बस पड़ाव के लिए 13.56 लाख रुपये की बोली लगाकर विजय चौधरी ने अपने नाम किया. बोली लगाने में चार लोग शामिल थे. रोड साइड लैंड की बंदोबस्ती के लिए 13.31 लाख रुपये की बोली लगाकर रंजीत चौधरी ने बंदोबस्ती अपने नाम किया. इधर, आश्रय गृह के लिए मालती मुर्मू ने 3.21 लाख की बोली लगाकर डाक अपने नाम किया. मौके पर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने कहा कि बंदोबस्ती में पांच प्रकार के सैरात की बंदोबस्ती शांति पूर्वक माहौल में सम्पन्न हुआ. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 30-35 लाख के राजस्व की बढ़ोतरी हुई है. मौके पर प्रधान सहायक मो. जावेद इकबाल, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है