जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में तिलक कला विद्यालय ने मारी बाजी

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला में खो-खो प्रतियोगिता में शामिल तिलक कला मध्य विद्यालय तीसरी बार भी विजयी रहा

By BALRAM | September 12, 2025 8:41 PM

मधुपुर. प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला में खो-खो प्रतियोगिता में शामिल तिलक कला मध्य विद्यालय तीसरी बार भी विजयी रहा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तिलका कला के बच्चों ने पहले मैच में देवघर प्रखंड को हराकर फाइनल में पहुंचा. वहीं, फाइनल मुकाबला मोहनपुर प्रखंड व तिलक कला विद्यालय मधुपुर के बीच खेला गया, जिसमें तिलक कला विद्यालय मधुपुर विजयी रहा. इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, तिलक कला विद्यालय मधुपुर के आदित्य, सौरव, अमित, लक्की, राज, निखिल, मो. आबान, आर्यन, प्रेम, देवराज हेंब्रम, प्रवीण मुर्मू को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर शिक्षक फरहान, शिक्षिका सुहागिनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है