Deoghar News : सड़क हादसों में तीन लोग घायल

अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

By ASHISH KUNDAN | April 27, 2025 7:33 PM

देवघर. अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उनलोगों को वार्ड में भर्ती करा दिया है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना में करनीबाग राजबाड़ी होकर ठाढ़ी जाने वाले मार्ग पर शनिवार रात को बालानंद आश्रम स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी भोला दास व आकाश दास गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर कुंडा थाने की पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. उधर एक अन्य सड़क हादसे में बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखूंट गांव निवासी निरंजन ठाकुर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे भी सदर अस्पताल देवघर लाकर भर्ती कराया गया है. घायलों के इलाज के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है