Deoghar News : घायल के परिजन ने मुआवजे की मांग पर तीन घंटे किया धरना-प्रदर्शन
थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव के समीप गुरुवार को फोरलेन बनाने वाली अलोन इंफ्रा प्रालि कंपनीकार्यालय के गेट के समक्ष ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव के समीप गुरुवार को फोरलेन बनाने वाली अलोन इंफ्रा प्रालि कंपनीकार्यालय के गेट के समक्ष ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. धरना में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष शामिल थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 17 अक्तूबर को फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की गाड़ी के धक्के से तिलैया मझियाना गांव निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. कंपनी कर्मियों द्वारा घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. राजेंद्र यादव ग्रामीण डॉक्टर थे और घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य बताये जाते हैं. गुरुवार को परिजन व ग्रामीण कंपनी से इलाज के खर्च की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार व एएसआइ दिनेश राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. बाद में कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि फिलहाल कोई वरीय अधिकारी मौजूद नहीं हैं, शुक्रवार को उनके आने के बाद बैठक कर मामले का समाधान किया जायेगा. आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया गया. मौके पर पूर्व मुखिया हिमांशु यादव, जयप्रकाश यादव, रमेश यादव, प्रकाश यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
