बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई कराने पर दें ध्यान : सीडीपीओ
सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत परियोजना स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. बताया कि बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई कैसे करायी जाये. इस दिशा में सेविकायें विशेष रूप ध्यान दें. नयी शिक्षा नीति- 2020 के तहत शून्य से छह वर्ष के बच्चों के विकासात्मक आयामों को विकसित करने के लिए शून्य से तीन वर्ष व तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए आधारशिला के माध्यम से विकास पर ध्यान देंगे. जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक व रचनात्मक विकास की बेहतर नींव रखा जायेगा. साथ ही सेविकाओं को शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए गृह भ्रमण व तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए केंद्रों में सेविकाओं ने गतिविधियों के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें महीने के प्रथम व तीसरे बुधवार को इसीडी व इसीसीइ दिवस के रूप में मनाया जायेगा. समापन के पश्चात पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा व लता कुमारी ने सेविकाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया. मौके पर जय प्रकाश मंडल, शशि किरण गुप्ता, नजमा खातून, हुसनजहां आरा, कनकलता सोरेन, हाजरा खातून, चांदमुनी सोरेन, पिंनू मंडल, मल्लिका परवीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
