नेटवर्क कंपनियों से जुड़े हजारों लोग बिना आइडी के मधुपुर में कर रहे प्रवास
मधुपुर में हजारों युवक-युवतियां बगैर आईडी प्रूफ के कर रहे निवास
मधुपुर. शहर के विभिन्न मोहल्ले में नेटवर्क कंपनी से जुड़े हजारों युवक-युवतियां बगैर आईडी प्रूफ के पुरानी कोठी व मकानों में लंबे समय से रह रहे हैं. पुलिस प्रशासन के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती बन गयी है. इन लोगों में कई अपराधी किस्म के लोग गुपचुप ढंग से रह रहे हैं. एचडीएफसी बैंक में करोड़ों की डकैती के बाद यह गंभीर जांच का विषय बन गया है. पूर्व में नेटवर्क कंपनी से जुड़े लोगों पर ठगी, लूट, अपहरण, छेड़खानी आदि का आरोप लगा है. कई मामले भी थाना में दर्ज हुआ है. नेटवर्क कंपनी में काम करने के आड़ में विभिन्न राज्यों के लोग मधुपुर में विभिन्न स्थानों में रह रहे हैं. बताया जाता है कि बिहार के गया, नवादा, शेखपुरा, पटना, बाढ़ के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों के सैकड़ों की संख्या में लोग रह रहे हैं. इन नेटवर्क कंपनियों का क्या काम है यह स्थानीय लोग भी नहीं जानते. इन लोगों को सैकड़ों की संख्या में जमा कर कथित रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है. कई बार नौकरी का झांसा देकर हजारों रुपये वसूली का मामला भी जाहिर हो चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बावनबीघा, सपहा, सेठ विला समेत कई इलाकों में नेटवर्क कंपनियों का धंधा चलता है. जहां बड़े संख्या में लोग जुडे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
