स्कूल का ताला तोड़कर हजारों की हुई चोरी
मधुपुर के भगवानपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
मधुपुर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में चोरों विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर पंखा, मध्याह्न भोजन बनाने का बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र राउत विद्यालय को मिली. विद्यालय कक्ष के अंदर रखा पंखा और बर्तन गायब था. वहीं, विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में भी चोरी का प्रयास किया गया. घटना की सूचना विद्यालय के शिक्षक व ग्रामीणों ने थाना समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय बच्चों की पढ़ाई का केंद्र है और यहां सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है. शिक्षकों ने प्रशासन से विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हाइलार्ट्स : भगवानपुर में चोरों ने एक स्कूल को बनाया निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
