सरकारी स्कूल से हजारों के सामान की चोरी

मधुपुर में स्कूल को चोरों ने बताया निशाना

By BALRAM | November 12, 2025 7:14 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय को फिर से चोरों ने अपना निशाना बनाया है. इस बार मथुरा गांव के मुस्लिम टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने मंगलवार रात को विद्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामग्री की चोरी कर ली. चोरी की गयी सामान में चार पंखा, 50 किलो चावल व विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल है. वहीं, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक समी अहमद ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर जब वे विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक कक्ष और अन्य कमरों का ताला टूटा पाया व कई सामान बिखरा हुआ था और चोरी हो चुकी थी. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाना में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है