Deoghar news : पाथरोल थाना क्षेत्र में एक ही रात चार घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

पाथरोल थाना क्षेत्र के केराकोल गांव में चोरों ने एक ही रात में चार घरों से नकदी, जेवरात व बर्तन आदि सामान की चोरी कर ली. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By BALRAM | November 20, 2025 8:55 PM

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के केराकोल गांव में चोरों ने एक ही रात में चार घरों से नकदी, जेवरात व बर्तन आदि सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में केराकोल गांव निवासी देवीलाल मरांडी ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें बताया कि चोर घर में घुसकर बक्से को तोड़ डाला और नकदी व जेवरात समेत एक लाख चालीस हजार रुपये की चोरी कर ली. बताया कि चोरी के बाद उनके बेटे राजू मरांडी ने फोन कर उन्हें घटना की सूचना दी, जब वह घर लौटा और बाहर निकला, तो पता चला कि गांव के शशि मरांडी और साइमन मरांडी के घर में भी चोरी हुई है. चोरों ने साइमन मरांडी के घर से पांच हजार नकद, सात हजार की चांदी की सिकड़ी, कांसा का तीन थाली आदि चोरी कर ले गये. इसके अलावा शशि मरांडी के घर से चोर कांसा का तीन थाली और बक्सा तोड़कर 20 हजार नकद चोरी कर ली. वही केराकोल गांव के दूसरे टोला निवासी रोहित रवानी के घर से चोरों ने कांसा का बर्तन सेट, चांदी का पांच भर मठिया कीमत करीब सात हजार, चांदी की सिकड़ी कीमत करीब 10 हजार और बक्से में रखा कपड़ा चोरी कर ली. घटना के समय वे लोग घर नहीं थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया. घटना के बाद गांव में असुरक्षा का माहौल बढ़ गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है