Deoghar news : बंद घर का ताला तोड़कर नकदी, लॉकेट व बरतन की चोरी

देवघर सत्संग इलाके के महावीर काॅलोनी में बंद घर से चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित जब वापस लौटा, तो ताला टूटा हुआ मिला. गृहस्वामी ने नकदी व बरतन ले जाने की बात कही.

By ASHISH KUNDAN | December 13, 2025 9:45 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र स्थित महावीर काॅलोनी निवासी मुकेश प्रसाद सिन्हा के बंद घर से चोरी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित ने पहले 100 नंबर पर सूचना दिया. उक्त सूचना पर पीसीआर पुलिस और बाद में नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की. इसके बाद शनिवार दोपहर में पीड़ित ने नगर थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में पीड़ित का कहना है कि पूरा परिवार घर में ताला लगाकर 11 नवंबर को रांची मोहराबादी में रह रही बेटी से मिलने गये थे.

12 दिसंबर को सभी लोग रांची से वापस देवघर लौटे. घर पहुंचने पर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और अंदर से बंद था. अनहोनी की आशंका होने पर पिछले दरवाजे की ओर गये, जहां ताला टूटा हुआ पाया. घर के अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा हुआ था. कमरे में तीन-तीन आलमारी का ताला टूटा हुआ था, साथ ही दीवान के अंदर से सारा सामान कमरे में बिखरा हुआ था. खोजबीन करने पर 25 हजार रुपया नकद सहित सोने का लाकेट और कांसा का बर्तन गायब पाया. चोरी हुई लाॅकेट की कीमत करीब 50 हजार रुपये और कांसे के बर्तन की कीमत लगभग 15 हजार रुपये बतायी है. इस संबंध में नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुटी है.

हाइलाइट्स

॰नगर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी गली नंबर तीन की घटना॰घर में ताला बंद कर परिजन सहित गृहस्वामी एक माह पूर्व गये थे बेटी के घर रांची

॰12 दिसंबर को वापस लौटे तो घर के मुख्य गेट सहित कमरे व आलमारी का ताला टूटा पाया

॰डायल-100 पर कॉल कर सूचित किया, तो जांच में पीसीआर टीम व नगर थाना गश्ती दल पहुंचा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है