वीर सपूत नीरज चौधरी को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

मधुपुर के गांधी चौक पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

By BALRAM | September 10, 2025 9:11 PM

मधुपुर. शहर के गांधी चौक पर बुधवार शाम को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के सियाचिन में हुए शहीद नीरज कुमार चौधरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. देश की सेवा करते हुए अग्निवीर जवान कजरा गांव निवासी नीरज कुमार चौधरी शहीद हो गए थे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने वीर जवान नीरज अमर रहे, भारत माता की जय आदि का नारा लगाया. कहा कि शहीद नीरज चौधरी की कुर्बानी को देश हमेशा याद रखेगा. उनका बलिदान देश के हर युवा को प्रेरित करता रहेगा. मौके पर सुदामा यादव, सत्यम कुमार भैया, दिवाकर कुमार, रवि रवानी, अवध भैया, सुनीता जायसवाल, सुनीता चौधरी, सोनू चौधरी, रंजीत यादव, प्रद्युमन मंडल, सचिन कुमार, रोहित पासवान, पवन यादव, दिनेश यादव, विशाल कुमार यादव, निरंजन यादव, गौरव यादव, अक्षय पांडे, आशीष, आकांक्षु कुमार यादव, गौरव पाठक, कुंदन यादव, पीतांबर मरांडी, सोनू झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है