मधुपुर में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सड़क निर्माण कार्य का उठाया बीड़ा

ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर किया सड़क का निर्माण

By BALRAM | October 5, 2025 9:21 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की उदयपुर पंचायत अंतर्गत दोरही गांव में आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया. अब भी ग्रामीण पगडंडियों के सहारे आवागमन करते हैं. उक्त सड़क मधुपुर शहर से जुड़ने का एकमात्र मार्ग है, जिस कारण गांव से बाहर निकलना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनी है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से निराश होकर अपने ही अनुदान और श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह पगडंडी नाले में तब्दील हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार राहगीर पगडंडी में फिसलकर घायल भी हो चुके हैं. खासकर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को मधुपुर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क की समस्या को लेकर सांसद व स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया. कहा कि चुनाव के समय नेता आते हैं और वादे करते हैं, लेकिन जीत जाने के बाद गांव की ओर झांकते तक नहीं हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद ने गांव पहुंचकर सड़क निर्माण का वादा किया था. पर अब तक सड़क निर्माण नही कराया गया. वहीं दो वर्ष पूर्व दुधानी गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के दौरान स्थानीय विधायक सह मंत्री ने भी मंच से दोरही की सड़क निर्माण की घोषणा की थी. मगर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ. इधर, लगातार हो रही बारिश से परेशान होकर ग्रामीणों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर पगडंडी पर मिट्टी व मोरम डालकर सड़क निर्माण कार्य पूरा किया. मौके पर अनूप राणा, उमेश मिश्रा, अविनाश राणा, बोस राणा, शत्रुघ्न राणा, अमर राणा, शिबू राणा, प्रकाश राणा, अयोध्या राणा, बबलू यादव, सूरज राणा, सरोज राणा, महेश राणा, पप्पू सिंह, जीतन यादव, राजदेव सिंह, रामू राणा, करण राणा, चंदन यादव, बैधनाथ राणा, पवन राणा, विशाल राणा, बिरु राणा, प्रमोद राणा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने अपना श्रमदान कर उक्त सड़क का निर्माण कराया.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

ने कहा कि उनके द्वारा 15वें वित्त आयोग से 12 लाख की लागत से 900 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. 800 फीट अतिरिक्त सड़क निर्माण के लिए योजना सूची अंकित किया गया है, लेकिन योजना की राशि आवंटन नहीं होने के कारण कार्य रुका है. सड़क में मिट्टी मोरम के लिए उन्होंने भी निजी तौर पर सहयोग दिया है. दुधानी से दोरही, फिटकोरिया व आस्ता गांव तक करीब साढे चार किलोमीटर सड़क जर्जर है. डेलीपथर पुल तक ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी.

– बिनोद यादव,

मुखिया

हाइलार्ट्स : आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क, ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर किया निर्माणग्रामीणों ने चंदा जुटाकर बनायी सड़क

लोगों ने झूठे वादों को किया चकनाचूर!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है