Deoghar news : पुस्तकालय के लिए भवन चिह्नित करने के लिए टीम ने लिया जायजा
मारगोमुंडा में प्रस्तावित पुस्तकालय की जगह को चिह्नित करने के लिये अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन की गठित टीम ने प्रखंड के समीप किसान भवन का जायजा लिया.
मारगोमुंडा. मारगोमुंडा में प्रस्तावित पुस्तकालय के स्थल को चिह्नित करने के लिये प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन की गठित टीम ने प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित किसान भवन का निरीक्षण किया. मौके पर जिला प्रवक्ता अबु तालिब अंसारी ने कहा कि मंत्री के निर्देश पर प्रस्तावित पुस्तकालय संचालन के लिए मारगोमुंडा व करौं में स्थल का चयन किया गया. चयन के बाद इसकी रिपोर्ट मंत्री को सौंपी जायेगी. प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुस्तकालय को विधिवत चालू किया जायेगा. कहा कि पुस्तकालय खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को निशुल्क उच्च स्तरीय पुस्तक उपलब्ध कराना है. बताया कि मंत्री की सोच है कि इसके माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ देना है. कहा इसके माध्यम से युवा भरपूर शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर उच्च पद प्राप्त कर क्षेत्र के साथ झारखंड का नाम रौशन कर सकेंगे. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुखिया सुधीर मंडल, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, प्रखंड सचिव मुर्शीद अली, मोरिफ खान, अनाउल अंसारी, मो शमीम, रमेश शाह, मो अशफाक, अजय चंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
