Deoghar News : सांसद खेल महोत्सव का आगाज, मैराथन के साथ देवघर के जानकी व करौं की मनाली ने मारी बाजी
गोड्डा लोकसभा में सांसद खेल महोत्सव का आगाज रविवार को देवघर कॉलेज मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े व एसी हीरा कुमार ने मैराथन को झंडी दिखायी.
संवाददाता, देवघर : गोड्डा लोकसभा में सांसद खेल महोत्सव का आगाज रविवार को देवघर कॉलेज मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े व एसी हीरा कुमार ने मैराथन को झंडी दिखायी. लड़कों के 10 किलोमीटर के मैराथन में देवघर के पथरचपटी गांव के जानकी साह ने व लड़कियों के पांच किलोमीटर के मैराथन में करौं गांव की मनाली सिंह ने पहला स्थान प्राप्त की. इसके साथ ही चेस, कबड्डी, बैडमिंटन व टेनिस बॉल क्रिकेट मैच की शुरुआत हुई. मैराथन में विजयी खिलाड़ियों को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तैयारी अभी से शुरू करने के लिए पूरे देश में में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करवा रहे हैं, ताकि शहर से लेकर गांव तक खेल की प्रतिभा को निखारी जा सके. सांसद ने कहा कि वर्ष 2047 में विकसित भारत तभी होगा, जब युवा अपने कंधे पर बोझ उठायेंगे. बोझ तभी उठा पायेंगे, जब युवाओं का मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा. पहले युवा पढ़ाई के साथ-साथ इनोवेशन व रिसर्च करते थे, लेकिन इन दिनों युवाओं में मोबाइल देखने व रील बनाने की लत लग गयी है. युवा लाइब्रेरी व इंटरनेट से रिसर्च का मटेरियल निकालते थे, अब तो युवा चैट जीपीटी पर आश्रित होने लगे हैं. ऐसे एप हर युवा को एक ही मटेरियल दे रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा समाप्त हो रही है. पहले अभिभावक से छिपकर युवा चाय पीते थे, लेकिन अब खुलेआम शराब पीते हैं. ऐसी परिस्थिति में युवाओं को जितने खेल में प्रेरित करेंगे, उतना नशा से दूर भागेंगे. खिलाड़ी अपने खेल की वजह से मोबाइल व नशा के प्रयोग से बच पायेंगे. युवा जब मजबूत होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा. सांसद ने एम्स के डीडीए को निर्देश दिया कि भजन गायिका अनन्या की आंखों का इलाज करायें.
अगले वर्ष सभी खिलाड़ियों को कीट व कलाकारों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मिलेंगे
उद्घाटन समारोह में कलाकार संजीव परिहस्त के ग्रुप द्वारा शास्त्रीय संगीत, नृत्य सहित गायक अजीत-मनोज ने भजन प्रस्तुत किया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर में कला-संस्कृति को दबने नहीं दिया जायेगा. देवघर में कला संस्कृति के ग्रुप को हारमेनियम, गिटार, तबला आदि म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट नि:शुल्क दिया जायेगा. खेल व संगीत युवाओं के लिए जरूरी है. अगले वर्ष सांसद खेल महोत्सव एक नवंबर से सात नवंबर तक आयोजित होगा. सात दिनों तक खेल महोत्सव के साथ सांस्कृतिक महोत्सव भी होगा. सांस्कृतिक महोत्सव गोड्डा संसदीय क्षेत्र के कलाकार हिस्सा लेंगे. महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व उनकी टीम को कीट दिये जायेंगे. रेसलिंग के लिए मेट दिये जायेंगे. मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आने-जाने का खर्च दिया जायेगा. देवघर, दुमका व गोड्डा के कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने के लिए सुविधा दी जायेगी. देवघर में कल्चरल हॉल के लिए केंद्र सरकार से 30 करोड़ रुपये बहुत पहले उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करायी है. मैराथन में प्रथम विजेता को 25 हजार, दूसरे विजेता को 15 हजार, तीसरे विजेता को 10 हजार व पांचवें विजेता को पांच-पांच हजार रुपये नगर दिये गये.
सांसद की पहल से अब खेल के विकास की बारी आयी : डॉ सुनील खवाड़े
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि वर्ष 2009 के बाद से गोड्डा संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से बदल गया है. एम्स, एयरपोर्ट, प्लास्टिक पार्क, एसटीपीआइ, कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रेलवे के विकास बाद अब सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने खेल पर ध्यान दिया है. इस इलाके में खेल के क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. अब सांसद की पहल से खेल के क्षेत्र में विकास की बारी आयी है. अब खेल में परिवर्तन होना है. उन्होंने कहा कि कोलकाता व मुंबई मैराथन के तर्ज पर बाबाधाम मैराथन की भी शुरुआत की योजना है. जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सांसद की पहल पर कुमैठा में सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार है. जल्द ही खिलाड़ियों को सौंप दिया जायेगा. इस मौके पर एम्स के डीडीए अभिक दास, एसबीआइ के रीजनल मैनेजर प्रशांत झा, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, रीता चौरसिया, डीएसए सचिव आशीष झा ,बीरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र देव,रितेश केसरी, कनिष्का कश्यप,मनोज मिश्रा,आजाद पाठक, प्रमेश राव,गोविंद बर्नवाल,नवीन शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सोना धारी झा,सत्संग गुड्डू राय,प्रज्ञा झा,बबली सिंह, पंकज भदोरिया आदि थे.मैराथन का रिजल्ट
वर्ग लड़का लड़की
प्रथम देवघर के जानकी साह करौं की मनाली सिंह
द्वितीय देवघर के दीपक कुमार गोड्डा की काजल कुमारी
तृतीय देवघर के दीपक कुमार साह गोड्डा की रेशम कुमारी
चतुर्थ सारवां के बबलू वर्मा देवघर की जिया कुमारी
पंचम सारवां के सुनीराम मुर्मू शांति मरांडी
हाइलाइट्स
खेल के माध्यम से युवा शराब व नशे की दलदल से बचेंगे : सांसद
अगले वर्ष एक नवंबर हो होगा सांसद खेल व सांस्कृतिक महोत्सवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
