किशोरियों को क्षमता विकास का दिया गया प्रशिक्षण

मारगोमुंडा प्रखंड के पिपरा में कार्यक्रम का आयोजन

By BALRAM | December 30, 2025 6:52 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा पंचायत भवन में जीएफएफ के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था आश्रय की ओर से किशोरियों की क्षमता विकास को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव दीपा कुमारी ने किशोरियों की क्षमता विकास व बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि समाज में कुछ लोग किशोरी की शादी कम उम्र में कर देते हैं, जिसके कारण उसकी पढ़ाई पीछे छूट जाती है. जिसके चलते समय से पहले बच्चे की मां बन जाती है. कम उम्र में बच्चा हो जाने के कारण दोनों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. मौके पर मुस्कान प्रवीण, तमन्ना प्रवीण, आदर्श कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है