कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 140वां स्थापना दिवस

करौं प्रखंड क्षेत्र के सालतर गांव में कार्यक्रम

By BALRAM | December 28, 2025 8:55 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के सालतर गांव में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया. कार्यक्रम में गंजोबारी, नागदोरी, करौं, रानीडीह, रांगासिरसा व बिरनगड़िया आदि पंचायतों से आये दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पार्टी का झंडा फहराया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनंजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया. वहीं, देश में लोकतंत्र को स्थापित करने में अपना अपूर्व योगदान दिया. प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापित के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते कहा कि देश राजनीतिक बहस लोगों बीच हो. कहा कि सर्वप्रथम अधिवेशन मुंबई में 28 दिसंबर 1885 संपन्न हुआ था. जिसकी अध्यक्षता व्योमचंद्र बनर्जी ने किया था. मौके पर चंद्रदेव दास, शिवशंकर पाण्डेय, भीम तुरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है