Deoghar news : घर से चोरी गये लाखों के जेवरात को पुलिस ने बोकारो से किया बरामद, एक गिरफ्तार

एसआर डालमिया रोड स्थित परशुराम कालोनी निवासी मुरारी प्रसाद राय के घर से पिछले सप्ताह चोरी हुए लाखों के जेवरात को पुलिस ने बोकारो जिले के कसमार से बरामद किया है. वहीं एक को गिरफ्तार किया.

By BALRAM | November 19, 2025 8:25 PM

मधुपुर . शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित परशुराम कालोनी निवासी मुरारी प्रसाद राय के घर से पिछले सप्ताह चोरी हुए लाखो के जेवरात को पुलिस ने बोकारो जिले के कसमार से बरामद कर लिया है. बरामद जेवरात के साथ आरोपी बंजारा इंदर पासी को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके गुप्ता ने बताया कि पिछले 16 नवंबर को मुरारी प्रसाद के घर से सोना व चांदी की जेवरात चोरी हुई थी. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने बोकारो के कसमार में छापेमारी कर चोरी गये जेवरात के साथ इंदर पासी को पकड़ा है. इसके पास से एक सोने की सिकरी, एक मंगलसूत्र, दो सोने के टाप, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी पायल बरामद हुआ है. बताया जाता है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर बंजारा को पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला कि बंजारा का दल सारठ थाना क्षेत्र के सिमरा मोड में टेंट बनाकर पिछले कई दिनों से ठहरा था. मधुपुर में चोरी की घटना के अंजाम देने के बाद वे लोग बोकारो के कसमार चले गये थे. वही से छापेमारी कर चोरी गये सामान को बरामद किया. बरामद सामान की कीमत तीन लाख से अधिक की बतायी जाती है. पूछताछ में पता चला कि बंजारा समुदाय की महिलाएं जहां ठहरती है, वहां आसपास घूमकर मांगने खाने या छोटे मोटे काम करती है. इसी के बहाने वे लोग घरो में रेकी करती है और उसके साथ चल रहे पुरुष सदस्य घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. अधिकारियों ने बताया कि चोरी के सामान बरादमगी मामले में पीड़ित परिवार ने भी पुलिस को काफी सहयोग दिया. अधिकारियो ने कहा कि जब तक पुलिस को आमलोग सहयोग नही करेंगे. तब तक अपेक्षित सफलता मिलना मुश्किल होता है. कहा कि आमलोग भी पुलिस को सहयोग करे. छापेमारी में एसआई मो. नईम अंसारी समेत जवान शामिल थे. बताते चले कि दो महिलाओं के सहयोग से चोरी की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ताकि पता चले कि बंजारा समुदाय के दल ने और कही घटना को अंजाम तो नही दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है