दहेज प्रताड़ना के आरोपी में रेलकर्मी गिरफ्तार
पाथरोल थाना की पुलिस ने पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के करहैया गांव का मामला
मधुपुर. पाथरोल थाना की पुलिस ने पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के करहैया गांव निवासी रेल कर्मी को दहेज प्रताड़ना के आरोप गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपित रेलकर्मी गोमो स्टेशन पर वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत है. सिरसा निवासी रेलकर्मी की पत्नी सिन्धु कुमारी की शिकायत पर पाथरोल थाना में पिछले फरवरी माह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गोमो स्टेशन गयी. वहां की स्थानीय पुलिस की सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर मधुपुर लाया गया. बताया जाता है कि तीन साल पूर्व रेल कर्मी की शादी सिंधु कुमारी के साथ हुई थी. शादी के दौरान उनके पिता ने सामर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप 11 लाख नकद, एक हुंडई कार, एक लाख का घरेलू सामान दिया था. शादी के ठीक नौ दिन बाद ससुराल में उसका पति के अलावा ससुर नारायण मेहरा, जेठ संतोष मेहरा, गोतनी अनिता देवी, सास माला देवी सभी मिलकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वालों जमीन खरीदने को लेकर अतिरिक्त दस लाख की मांग करने लगे. इसके बाद पिता ने पैसे देने असमर्थता जतायी. वहीं, सास और पति मिलकर उन्हें गोमो ले गये. बताया जाता है कि वहां सास की मौजदूगी में पति ने जान से मारने की नीयत गला दबाया. आवाज सुनकर मकान मालिक दौड़कर आया और जान बचायी. इस क्रम दंपती को एक बच्चा भी हुआ. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति का कहना है कि दस लाख रुपये नहीं देने पर जान मारकर दूसरी शादी कर लेंगे. पुलिस मामले अन्य आरोपित की घटना संलिप्तता हैं कि नहीं इसकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
