पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने वाली सामग्री कराया नष्ट

मधुपुर के पाथरोल थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

By BALRAM | December 30, 2025 8:33 PM

मधुपुर. देवघर एसपी के निर्देश पर पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग ने विशेष अभियान चलाकर शराब बनाने की सामग्री व महुआ नष्ट किया है. बताया जाता है कि गोविंदपुर, लकरा व लखीबाजार में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. गुप्त सूचना के आधार पर किया गया. इस कार्रवाई में करीब 500 लीटर अवैध महुआ जावा (महुआ पाश) बरामद कर नष्ट किया गया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही अवैध धंधे में लिप्त लोग मौके से फरार हो गया. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है. एसपी के निर्देशन में नववर्ष के दौरान पूरे जिले में सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है