मिसाइल प्रक्षेपण यंत्र से लेकर प्रदूषण बचाव तक बनाये मॉडल

मधुपुर के बड़बाद स्थित न्यू संत जेवियर उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:01 PM

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित न्यू संत जेवियर उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने वायुमंडल शुद्धिकरण, सिंचाई की आधुनिक व्यवस्था, डीप इरीगेशन, सौर ऊर्जा, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव, जल शुद्धिकरण, जलचक्र, पशु कोशिकाएं, मिसाइल प्रक्षेपण यंत्र आदि का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष दिनेश मोदी, सचिव अरुण मोदी, संयुक्त सचिव अंकित श्रीवास्तव व आकंक्षा ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के बीच प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान में दर्शाये गये चीजों के अभ्यास करने का अनुभव होता है. विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है. मौके पर शिक्षिका सोनम मेम, शिक्षक मो. जावेद शेख, नदीम अख्तर, सुनील, सौरभ समेत दर्जनों छात्र- छात्रा मौजूद थे. —————– स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है