Deoghar News : एसएनसीयू वार्ड के जेनरेटर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सदर अस्पताल परिसर में शनिवार की शाम अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब एसएनसीयू वार्ड के लिए लगाये गये जेनरेटर में अचानक आग लग गयी.

By RAJIV RANJAN | December 27, 2025 7:43 PM

संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार की शाम अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब एसएनसीयू वार्ड के लिए लगाये गये जेनरेटर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटों के साथ ही घना धुआं उठने लगा, जो देखते ही देखते लेबर वार्ड तक फैल गया. इससे अस्पताल में मौजूद मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. कई लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगी, इसके बाद कई मरीज लेबर वार्ड से उतरे कर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन, सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल कर्मियों की मदद से तुरंत फायर इंस्टिग्यूशर के माध्यम से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. समय रहते कर्मियों के सक्रिय होने से बड़ा हादसा टल गया. धुएं के कारण लेबर वार्ड में महिलाओं को काफी परेशानी हुई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. धुआं खत्म होने के बाद मरीज लेबर वार्ड में गयीं. यह जेनरेटर रजिस्ट्रेशन ऑफिस के सामने एनएनसीयू के लिए लगाया गया है. बताया जाता है कि जेनरेटर काफी पुराना है और शॉट सर्किट से आग लगी है.

क्या कहती हैं पदाधिकारी

जेनरेटर में शॉट सर्किट से आग लगी थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दूसरे जेनरेटर से एनएनसीयू के लिए बिजली कनेक्शन किया जा रहा है, ताकि बच्चों को परेशानी नहीं हो.

डॉ सुषमा बर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है