Deoghar News : बाबा नगरी में मां शाकंभरी की आराधना, सप्तमी को वेदी पर विराजीं मां
बाबा नगरी में पूस मास में मां शाकंभरी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. शहर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. इससे पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गूंज रहा है.
संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में पूस मास में मां शाकंभरी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. शहर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. इससे पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गूंज रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय देवता दल कटाल काली वन में, कर्मयोगी समाज भैरव घाट में, घड़ीदार घर मंडप में वैदिक समाज धरणाधारी, भैया दलान में गोरखा समाज, ब्राह्मण समाज की ओर से बेल बागान कटाल में, शंख समाज द्वारा हाथी पहाड़ व लक्ष्मीपुर डैम, धारी परिवार की ओर से बसंती मंडप, भाई ग्रुप की ओर से पोखनाटिल्हा, डोमासी मंडप, स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ मिश्र लेन -वीआइपी लाॅज, जोत बाबू अड्डा, भारती मंडप, भुरभुरा मोड़ मनोज झा के आवास, बुढ़ैई पहाड़, जलवे पहाड़ आदि जगहों पर मां शाकंभरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. सप्तमी के दिन मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान हुई. प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां के दर्शन-पूजन के लिए दुर्गा मंडप में भक्त उमड़ पड़े. राष्ट्रीय देवता दल के तत्वावधान में कटाल काली वन में मां की भव्य पूजा की जा रही है. सप्तमी के दिन आचार्य सोना चंद कुंजिलवार व पुजारी रंजन मिश्र ने मां की वैदिक रीति से पूजा की. पूजा को सफल बनाने में राज कुमार मिश्रा राजू, विजय खवाड़े, आनंद नरौने, विजय झा, बिपिन झा, विजय झा तनपुरिए, सूरज द्वारी, जयदेव मिश्रा उदय मिश्रा, रामू झा, अप्पू नरौने, राजू भगत, अमित पाठक, अजय पलिवार, कृष्णानंद खवाड़े, अन्नू द्वारी, रंजन मिश्र, दीपक झा, झलकू झा, केदार मिश्र आदि लगे हुए हैं. हाइलाइट्स एक दर्जन से अधिक जगहों पर मां दुर्गा की हो रही पूजा सप्तमी पर पूजा पंडालों में उमड़े भक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
