रक्षा राज्य मंत्री आयेंगे शहीद नीरज के घर : रणधीर सिंह

रक्षा राज्य मंत्री ने शहीद के पिता से बात कर दी सांत्वना

By BALRAM | September 13, 2025 11:12 PM

मधुपुर. लद्दाख के सियाचिन में शहीद हुए प्रखंड के कजरा निवासी नीरज कुमार चौधरी के घर शनिवार को पूर्व मंत्री रंधीर सिंह समेत भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच कर शहीद के पिता व परिवारवालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर श्री सिंह ने उनके माता-पिता से कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाले सभी तरह के मुआवजा राशि को पंद्रह दिनों के अंदर दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र से शहीद परिवार को करीब एक करोड़ 65 लाख का मुआवजा मिलेगा. राज्य सरकार ने भी शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी व 20 लाख देने की घोषणा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से कम से कम 50 लाख शहीद परिवार को मिलना चाहिए. एक परिजन को शीघ्र नौकरी मिले इसके लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहीद नीरज का बलिदान युग-युग तक याद रहेगा. शहीद नीरज की भव्य आदमकद प्रतिमा भाजपा के तरफ से कजरा मोड़ पर लगाया जायेगा. इस दौरान पूर्व मंत्री श्री सिंह ने शहीद नीरज के पिता अनिल चौधरी की बात केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से फोन पर कराया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने शहीद के पिता से बातचीत करते हुए कहा कि आपके पुत्र नीरज ने मां भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. कहा कि आपका प्रिय पुत्र खोया है यह काफी दुख की बात है. इस समय पूरा देश शहीद परिवार के साथ खड़ा है. कहा कि केंद्र सरकार से सभी सहायता जल्द दिलाया जायेगा. जल्द ही मधुपुर आकर आप सभी से मिलेंगे. इस दौरान कजरा मोड जाकर स्थल का भी सबो ने निरीक्षण किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, मालती सिन्हा, सुमित झा, रुद्र नारायण शाही, महेंद्र भोक्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है