कॉलेज में झारखंड छात्र मोर्चा कमिटी का हुआ गठन

झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हुई बैठक

By BALRAM | December 1, 2025 8:22 PM

मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में सोमवार को झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में कॉलेज कमिटी का गठन किया गया, जिसमें कॉलेज अध्यक्ष सत्यम कुमार, उपाध्यक्ष अनीश खान, निर्मल यादव, आमिर खान को बनाया गया. जबकि सचिव जॉय हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश किस्कू, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार, अयान शेख को मनोनीत किया गया. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सचिन टुडू, सहबाज अंसारी, सौरव, दानिश शामिल किया गया. कमिटी गठन के बाद सभी छात्र मोर्चा के सदस्य कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती से मिलकर नव चयनित सदस्यों से परिचय कराया. मौके पर जिला सचिव उमर बन्टी, जिला उपाध्यक्ष शुभम शेखर, सहनवाज नूर, आदित्य, बिट्टू मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है