भूमि अधिग्रहण को लेकर सीओ ने रैयतों के साथ की चर्चा
मधुपुर के पटवाबाद पंचायत सचिवालय में हुई बैठक
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पटवाबाद पंचायत सचिवालय में सोमवार को सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में न्यू मधुपुर-गिरिडीह रेलवे वायपास निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण को लेकर रैयतों के साथ बैठक आयोजित की. इसमें रैयतों की आपत्ति सूची के अनुसार वंशावली तैयार करने की जानकारी दी गयी. भूमि अधिग्रहण से संबंधित जो भी विवाद था, उसे निष्पादित किये जाने को लेकर कर्मियों के साथ मंत्रणा की. इस अवसर पर सीओ ने कहा कि पटवाबाद, पहाड़पुर व सपहा के खाता संख्या 48 व 32 के जमाबंदी रैयतों का भौतिक सत्यापन को लेकर पूर्व में नोटिस किया गया था. इसी के आलोक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी रैयतों के साथ बैठक आयोजित की गयी है. साथ ही रैयतों के बीच विवाद था उसे दूर करने की कोशिश की गयी, ताकि रैयतों के खाते में भू अर्जन विभाग की ओर से राशि का भुगतान किया जा सके. बताते चले कि रेलवे वायपास का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर रैयतों में आपसी विवाद व आपत्ति के कारण अधिग्रहण का कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सका है. आपसी विवाद को सुलझा कर जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण करने के उद्देश्य से बैठक हुई है. मौके पर अंचल निरीक्षक निरंजन रजक, राजस्व कर्मी उज्ज्वल लकडा, रंजीत कुमार झा, ईजोय होरो, पंकज कुमार, विश्वजीत कुमार, खुर्शीद आलम, भू अर्जन विभाग के प्रधान सहायक संजय कुमार दास, निरंजन कुमार, आनंद प्रकाश, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
