खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा दें : पर्यवेक्षिका
मधुपुर ब्लॉक के सीडीपीओ कार्यालय में हुई बैठक
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में आंगनबाड़ी संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पर्यवेक्षिका ने कहा कि सरकार जो जिम्मेदारी हमें सौंपती है, यदि हम उसे ईमानदारी और नियमों के अनुसार निभायें तो कार्य करने में परेशानी नहीं होता बल्कि सीखने का अवसर मिलता है. उन्होंने आंगनबाड़ी क्षेत्र में आने वाले सभी लाभुकों का सर्वे अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. साथ ही योग्य लाभुकों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करें. बच्चों का फेस कैप्चरिंग, वजन मापन, गर्भवती एवं धात्री माताओं की पहचान सुनिश्चित करें. पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत डाटा एंट्री समय पर करें. आभा आईडी व आधार-आधारित अपार आईडी का कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण करें. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलने, साफ-सफाई व बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दें. ताकि उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि हो सके. मौके पर दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे. हाइलार्ट्स : आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई मासिक बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
