सोहराय पर्व के दिन पड़नेवाली परीक्षा तिथि बदलने की मांग
झारखंड छात्र मोर्चा ने प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मधुपुर. सोहराय पर्व के दिन यूजी सेमस्टर थ्री की परीक्षा एक ही समय पर पड़ने को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने शनिवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया है कि आदिवासियों का सोहराय पर्व छह, सात, आठ व नौ जनवरी 2026 को मनाया जायेगा, लेकिन विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में छह, सात, आठ व नौ जनवरी को यूजी सेमस्टर थ्री की कुछ परीक्षाओं की तिथि कर दिया गया है. जिस कारण सेमस्टर- 3 में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र-छात्रा परीक्षा के कारण पर्व को नहीं मना पायेंगे. इसको लेकर जिलाध्यक्ष सुमित सोरेन ने विश्वविद्यालय से परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है. मौके पर राजेेश किस्कू, अनीश खान, उमर बंटी, संजय मेहरा, शुभम शेखर, शाहनवाज नूर, अयान शेख, सोनू कुमार, फुरकान, निर्मल यादव, सोनू करीम, जॉय हेंब्रम, आदित्य मुर्मू, शारिक अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
