वेल्डिंग दुकान में सेंघमारी कर हजारों के उपकरण की चोरी
मधुपुर के एसआर डालमिया रोड की घटना
मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित आरके इंजीनियरिंग नामक वेल्डिंग दुकान में चोरों ने सेंघमारी कर हजारों के उपकरण की चोरी कर लिया. घटना के संबंध में चांदमारी मोहल्ला निवासी दुकानदार रंजीत सेन ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया था. बुधवार की सुबह दुकान खोला तो अंदर का हालत पूरा अस्त-व्यस्त था. दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर चोर अंदर प्रवेश किया और तीन क्विंटल का माप तौल मशीन, 30 पीस केवल तार, हैंड ग्रंडर, हैंड ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, हेंमर मशीन, मेंटल लाइट समेत कई अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी गये समान की कुल कीमत करीब एक लाख रुपये बताया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. बताते चले कि पिछले कई महीनों से अपराध की घटना में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
