रेलवे स्टेशन के पास जमीन घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद

करौं थाना क्षेत्र के मदनकट्टा स्टेशन परिसर के पास का मामला

By BALRAM | November 9, 2025 8:06 PM

मधुपुर. करौं थाना क्षेत्र के मदनकट्टा स्टेशन परिसर से सटी जमीन पर दो पक्ष अपना दावा जता रहे हैं. उक्त जमीन पर दोनों पक्ष अपना बताते हुए आपस में भीड़ गये. बताया जाता है कि रविवार को एक पक्ष की ओर से बिरगड़िया के हारुन अंसारी ने जमीन घेरने के लिए काम शुरू कर दिया. सूचना पर दूसरे पक्ष से मदनकट्टा के प्रदीप मांझी वहां पहुंच गये. साथ ही काम को रोकने के लिए कहा. दोनों पक्ष में विवाद के कारण अफरा-तफरी मच गयी. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गया. बेकाबू होते देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना करौं पुलिस व रेलवे के अधिकारियों को दी. इसकी जानकारी होने पर मधुपुर पोस्ट से रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व आइओडब्ल्यू विभाग के अधिकारी समेत बीडीओ व करौं थाना की पुलिस पहुंच कर स्थिति को संभाला. दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया. आरपीएफ का कहना है कि बिरनगड़िया गांव का हारून रशीद व प्रदीप मांझी जमीन पर दावेदारी कर रहे हैं. दोनों पक्षों को जमीन संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया है. जब तक कोई रेलवे को कागज नहीं दिखाता है. तब तक कोई पक्ष का आदमी विवादित स्थल पर कोई काम नहीं करेगा. बताया जाता है कि रेलवे के नक्शा के अनुसार उक्त जमीन पर रेलवे का दावा है. वहीं दोनों पक्ष भी अलग-अलग दावा जता रहा है. इस बीच अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों की ओर से एक समझौता कराया गया. जिसमें कागजात की जांच व जमीन की स्वामीत्व का फैसला होने तक किसी भी पक्ष द्वारा वहां काम नहीं करने से संबंधित बॉड भरा गया. हाइलार्ट्स : जमीन घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव, रेलवे की जमीन का दावा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है