बीयर की दुकान के पास आपसी रंजिश में युवक को पीटा, घायल

एसआर डालमिया रोड में बीयर बार के पास की घटना

By BALRAM | November 10, 2025 8:11 PM

मधुपुर. शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित बीयर बार के निकट सोमवार को पटवाबाद निवासी महबूब आलम को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महबूब बाइक से कही जा रहा था. इसी क्रम में अचानक दो बुलेट व एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोककर डंडों से बेरहमी से पिटाई की. मारपीट की आवाज सुनकर आसपास से लोगों की भीड़ जमा होने लगी. भीड़ देखकर हमलावर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल महबूब आलम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. प्रारंभिक जांच से पता चला कि घटना आपसी विवाद के बाद बदले की भावना से कार्रवाई की गयी है. आसपास लगे पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है