लाखों के लागत से एक सप्ताह पूर्व बनी सड़क को तोड़कर बनाया जा रहा नाला, सड़क पूरी तरह अवरुद्ध
मधुपुर शहर के कुंडु बंगला मोहल्ले का मामला
मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व लाखों खर्च कर बनी सड़क को तोड़कर नगर परिषद के द्वारा नाला का निर्माण करवाया जा रहा है. बताया जाता है कि इस दौरान पिछले दो दिनों से सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति के लिए पैदल आवागमन का भी रास्ता नहीं दिया गया है, जिससे कुंडु बंगला के अलावा चित्रगुप्त कॉलोनी, पंचमंदिर रोड व झील तालाब रोड के लोग भारी परेशान है. मोहल्लेवालों ने बताया कि नगर परिषद के अभियंताओं की मनमानी और अदूरदर्शिता के कारण सिर्फ एक सप्ताह पूर्व बनी सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. अगर नप को नाला निर्माण कराना था तो यह कार्य सड़क निर्माण से पूर्व कर लेना था. बताया जाता है कि सड़क निर्माण व नाला निर्माण अलग-अलग संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. सामंजस की कमी के कारण नये सड़क को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. अभियंता की लापरवाही के कारण मोहल्लों वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि नियमानुसार काम करने वाली एजेंसी व विभाग को पुल, कलवर्ट या नाला निर्माण के दौरान आवागमन के लिए रास्ता देना है, लेकिन लापरवाही के कारण मोहल्लेवालों को काफी घुमकर स्कूल समेत शहर जाना पड़ता है.
क्या कहते हैं नप प्रशासक
मामले की जानकारी नही है. लोगो को आवागमन के लिए रास्ता देना अनिवार्य है. मामले की जानकारी लेकर उचित कदम उठायेंगे.– सुरेंद्र किस्कू, नप प्रशासक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
