आग लगने से लाखों का धान जलकर राख
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की मिसरना पंचायत स्थित मोहनपुर गांव की घटना
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की मिसरना पंचायत स्थित मोहनपुर गांव के मंडल टोला में मंगलवार को दोपहर में खलिहान में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य का धान जलकर खाक हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान रुपेश मंडल, प्रदीप मंडल, पिंटू मंडल, मुरारी मंडल व किस्टू मंडल के द्वारा खेत से धान कटाई के बाद खलिहान में पिटाई के लिए रखा गया था, लेकिन आज अचानक दोपहर को लोगो ने खलिहान से धुंआ उठता देखा. जब लोग पहुंचे तो पाया कि धान में आग लगी हुई है. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण बाल्टी से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतना भयावह था कि काबू नहीं हो पा रहा था. तभी ग्रामीणों ने अग्निशामन विभाग को सूचना दिया. सूचना पर दमकल टीम के सुखराम बारला व भैरव मुर्मू गांव पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक खलिहान में रखें धान आग के लपेटे में आकर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि खलिहान सामूहिक है. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. धान जलने से किसान चितिंत है. किसानों ने बताया कि धान जलने से कुल 3 लाख 84 हजार की उन्हें क्षति पहुंची है. पीड़ित किसानो ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिये जाने की मांग किया है. हाइलार्ट्स : मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की मिसरना पंचायत स्थित मोहनपुर गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
