महिला का सिर अब तक नहीं मिला, आरोपी फरार

मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव की घटना

By BALRAM | December 1, 2025 8:14 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के मिसरना गांव से अपहृत कमली देवी (65) की अंध विश्वास हत्या मामले में आरोपितों की तलाश में पुलिस विभिन्न ठिकानों में छापेमारी किया. हालांकि सभी आरोपी अब भी फरार है. वहीं महिला का सिर भी अब तक नहीं मिला है. बताया जाता है कि डायन होने का आरोप लगाते हुए आरोपित गुरुवार की देर शाम कमली देवी को घर से अपहरण कर लिया था. मामले में कमली देवी की पुत्री ने आरोप लगाया था कि पड़ोस में एक 14 वर्षीय किशोर को अकास्मिक मौत हुई थी. पिछले गुरुवार को उसका भोज था. उस भोज में आरोपित कमली देवी को जबरन ले जाने के लिए अपहरण कर लिया था. उसके बाद से ही वह गायब थी. रविवार को गोरी पहाड़ी पत्थर खदान से उसकी सिर कटी लाश बरामद की गयी थी. मृतका कमली देवी की बेटी ललिता देवी ने लखन मंडल, गिरिश मंडल व उसकी पत्नी, अनिल मंडल, बजवा देवी, रेखा देवी, भागीरथ मंडल, मालती देब्या समेत अन्य दस – ग्यारह लोगों को आरोपित बनाया है. जिसमें कहा है कि उसकी मां को डायन का आरोप लगाया जाता था. इसी कारण से उनकी मां को आरोपितों ने जान मारने की नीयत से अपहरण किया है. पुलिस फरार आरोपियों की धर पकड़ का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है