ढाई लाख के जेवरात व चार लाख रुपये की चोरी मामला में हुई प्राथमिकी
पाथरोल थाना क्षेत्र के कसैया गांव की घटना
मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के कसैया गांव में ढाई लाख का जेवरात समेत कुल साढ़े छह लाख की चोरी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर जैनूल अंसारी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उसके घर से कुछ दिन पूर्व ढाई लाख का जेवर व चार लाख नकदी की चोरी की गयी है. बताया कि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. उन्होंने बताया कि पिछले माह तीन अक्तूबर की रात उनके घर में डकैती का असफल प्रयास किया गया. पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद पुनः पिछले 22 अक्तूबर की रात उनके घर अचानक कुछ लोग आकर घर में रखे ढाई लाख का जेवर व चार लाख नकदी चोरी कर लिया. यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज जांच में एक व्यक्ति की पहचान की गयी है. चोर की पहचान कसैया गांव के ही एक शख्स के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में और पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि इसमें एक और व्यक्ति कसैया गांव का ही शामिल था. रविवार को मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
