बंद पड़े घर में सेंधमारी कर दो लाख की चोरी
पाथरोल थाना क्षेत्र के बारां गांव की घटना
मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के बारां गांव में गैराज मिस्त्री आबिद शेख के घर में सेंधमारी कर चोरों ने 80 हजार रुपये समेत जेवरात की चोरी कर ली, जिसकी कुल कीमत करीब दो लाख है. वहीं, गृहस्वामी ने घटना की जानकारी शनिवार को पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे पिछले दो जनवरी को पत्नी के साथ सारठ स्थित अपने ससुराल गये थे. इस दौरान घर में ताला लगा दिया था. जब वह ससुराल से लौटकर घर पहुंचा और कमरे का ताला खोलकर अंदर घुसा तो देखा कि घर के अंदर रखे सामान बिखरा पड़ा हुआ है. साथ ही अलमीरा में रखे करीब 80 हजार रुपये, चांदी का पायल व सोने की चेन चोरी कर ली. पूरा घर तितर-बितर कर दिया है. घटना की सूचना पर पाथरोल पुलिस पहुंची. पुलिस ने गृहस्वामी समेत आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलार्ट्स : पाथरोल थाना क्षेत्र के बारां गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
