बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

पाथरोल थाना के बहादुरपुर गांव की घटना

By BALRAM | November 9, 2025 7:48 PM

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गये. मारपीट की घटना में दोनों ही पक्षों से एक-एक लोग घायल हो गया. मामले में एक पक्ष की तरफ से कुलदीप तुरी ने गांव के सुरेश तुरी व मनीषा कुमारी पर गाली गलौज और मारपीट कर जख्मी करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. कुलदीप ने पुलिस को बताया कि वह चटपटी की दुकान के पास खड़ा थे. तभी आरोपी सुरेश तुरी अपनी बेटी मनीषा कुमारी के हाथ से डंडा लेकर सिर पर वार कर दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चिल्लाने पर उसकी पत्नी अंजी देवी बचाने आई तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की. इसको लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से संतोषी देवी ने गांव के ही कुलदीप तुरी, अंजू देवी व सिटी तुरी के विरुद्ध घर में घुसकर एकमत से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. संतोषी ने कहा है कि आरोपी उसकी 17 वर्षीय दिव्यांग बेटी चंदा और छोटी बेटी 14 वर्षीय मनीषा के साथ भी बुरी तरह मारपीट की. घटना के वक्त उसका पति सुरेश तुरी घर में नहीं था. घर आने पर कुलदीप तुरी ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. संतोषी ने पुलिस से बताया कि कुलदीप तुरी अवैध शराब बेचने का काम करता है. वह अक्सर जान मारने की धमकी देते हुए हमेशा झगड़ा झंझट करते रहता है. वहीं, पुलिस दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामला की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है