प्रजापति ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनी शिवरात्रि

मधुपुर के पंच मंदिर रोड स्थित निजी आवास परिसर में प्रजापति ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मना

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:14 PM

मधुपुर. शहर के पंच मंदिर रोड स्थित निजी आवास परिसर में सोमवार को प्रजापति ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसमें ब्राह्मकुमारी के सभी सदस्यों ने परमपिता परमात्मा शिव का फहराया. जमशेदपुर से आई हुई राज योगिनी ब्राह्मकुमारी संजू दीदी ने परामात्मा शिव के ध्वजारोहण के आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि वर्तमान में चारों तरह बुराइयों का अंधकार फैला हुआ है. इसको दूर करने के लिए परमात्मा इस धरा पर अवतरित होते है. साथ ही मनुष्यों आत्माओं को सत्य की पहचान करने में मदद करते हैं. इस दिन को शिवरात्रि धूमधाम के साथ मनाते हैं. शिवरात्रि के समय ही भगवान का उत्तरण धरती पर होता है और भगवान से मिलान मनाने का समय आ चुका है. शिव जयंती आई है, नयी रोशनी लाई है. मौके पर दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है