बालिका शिक्षा व बाल विवाह रोकथाम पर हुई संगोष्ठी

बालिकाओं को शिक्षा के महत्व, जीवन मूल्यों व आत्मनिर्भरता के मार्गों पर विस्तार से जानकारी दी

By BALRAM | August 19, 2025 10:35 PM

मधुपुर. प्रखंड के पटवाबाद स्थित सुकन्या लक्ष्मी जन सहयोग फाउंडेशन कार्यालय परिसर में मंगलवार को बालिका शिक्षा व बाल विवाह रोकथाम पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस अवसर पर संस्था की सचिव शिल्पा कुमारी बर्मन ने किशोरियों की शिक्षा को बढ़ावा देने व बाल विवाह को रोकथाम के उद्देश्य से संस्था द्वारा लगातार गांव-गांव में जनजागरुकता अभियान चला रही है. उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व, जीवन मूल्यों व आत्मनिर्भरता के मार्गों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं शिक्षा, राजनीति, प्रशासन, खेलकूद और उद्योग में पुरुषों के साथ बराबरी से कदमताल कर रही है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अब भी जागरुकता की कमी के कारण बच्चियों की पढ़ाई आठवीं–नौवीं कक्षा के बाद रोक दी जाती है. जिसके कारण कम उम्र में उनका विवाह कर दिया जाता है. यह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि समाज के विकास में भी एक बड़ी रुकावट है. मौके पर किशोरी व महिलाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है