लीग मैच में ईस्ट हाउस व साउथ हाउस की टीम रही विजयी

विद्यालय में प्रथम गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | January 9, 2026 8:18 PM

मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला रोड स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी की स्मृति में शुक्रवार से तीन दिवसीय इंटर हाउस गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों के बीच लीग मैच खेला जा रहा है. प्रतियोगिता का पहला मैच ईस्ट हाउस व वेस्ट हाउस के बीच खेला गया. वेस्ट हाउस की गर्ल्स क्रिकेट खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 30 रन का लक्ष्य रखा. ईस्ट हाउस की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में ही 31 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. वहीं, दूसरा मैच नॉर्थ हाउस व साउथ हाउस के बीच खेला गया, जिसमें साउथ हाउस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 61 रन का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी खेलने उतरी नॉर्थ हाउस की टीम मात्र 19 रन बनाकर ही सिमट गयी. इस तरह पहले चक्र में ईस्ट हाउस व साउथ हाउस की टीम ने जीत हासिल की. दोनों टीम प्रतियोगिता में अपना आगे का मैच खेलेगी. क्रिकेट प्रतियोगिता में मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी की चार टीम ईस्ट हाउस, नॉर्थ हाउस, साउथ हाउस व वेस्ट हाउस शामिल है. मौके पर विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने कहा कि दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी की स्मृति में प्रथम गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. हाजी हुसैन अंसारी का मदर्स इंटरनेशनल अकादमी के बच्चों से गहरा लगाव था. कहा कि गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता से छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. खेल में भी करियर के नये अवसर मिलते है. छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है. हाइलाट्स : विद्यालय में प्रथम गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है