सारवां में धूमधाम से मनाया गया सूर्याहु पर्व
पौराणिक परंपरा के साथ मनाया सूर्य आराधना का पर्व
सारवां. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को धूमधाम से सूर्याहु पर्व मनाया गया. इस दौरान वैदिकों की देखरेख में व्रतियों ने निर्जला उपवास रखकर नेम-निष्ठा से पंक्तिबद्ध होकर पहले भगवान सूर्य को प्रदान किया और परिवार के साथ क्षेत्र की कुशलता की कामना की. वहीं, महिलाओं ने अपना आंचल प्रसार कर भगवान सूर्य से अखंड सौभाग्य के साथ संतान व श्रीसमृद्धि की कामना की. वहीं, आचार्य जयनाथ पांडे ने बताया कि सूर्य भगवान की कृपा से ही हमारा शरीर संचालित होता है. वहीं, पर्व को लेकर पौराणिक मान्यता को बताया. उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण ब्रह्मांड सूरज की किरणों से संचालित होता है. जो कोई उन्हें सच्चे दिल से पुकारते हैं. भगवान उनकी कामना पूरी करते हैं. इस दौरान बंदाजोरी के सिरसा गांव, सारवां के मंझीलाडीह राणा टोला व अन्य जगहों पर धूमधाम के साथ सूर्याहु पर्व पर व्रतियों द्वारा मनाया गया. वहीं, प्रसाद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उम्र पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
