श्रद्धालुओं को 20 को दर्शन देंगे सद्गुरु स्वामी भाष्कर
मधुपुर के बावनबीघा के सांख्य योग कापिल मठ में होगा आयोजन
मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित सांख्य योग के विश्व प्रसिद्ध कापिल मठ की गुफा में 37 वर्षों से साधनारत स्वामी भाष्कर आरण्य मंगलवार को गुफा द्वार पर श्रद्धालु शिष्यों को 20, 21 व 22 दिसंबर को दर्शन देंगे. बताया जाता है कि मठ के स्वामी गुफा में वर्षो लिन रहकर आत्मसत्ता व आत्मभाव का चिंतन एवं उन्नति ही परम शांति का मार्ग को बताते है. सांख्य-योगने शांति मार्ग दिखाता है. इसमें 25 तत्वों का विस्तार पूर्वक विश्लेषण करके बताया गया है. सृष्टि का पुरुष प्रकृति आत्मा और चैतन्य जड़ है प्रकृति. यम-नियम सभी धर्म को मनाना होगा. धर्म में हिंसा और ईर्ष्या मार्ग नहीं है. हमारा धर्म बड़ा उसका धर्म छोटा है यह बिल्कुल गलत है. धर्म अच्छा इंसान बनने में सहायक है. इससे जगत में शांति फैलती है. धर्म के द्वारा गलत लोगों को सही मार्ग पर लाना चाहिए. श्रीकपिल मुनि के आदर्श सांख्य-योग धर्म का पालन करना चाहिए. सभी को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए. तभी उनका जीवन सफल होगा. कापिल मठ श्रद्धालुओं से कोई चंदा लेने का प्रावधान नहीं है. शिष्यों द्वारा स्वेच्छा से मिले सहयोग से मठ का संचालन होता है. कपिल मठ में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 20 से 22 दिसंबर को मनाया जाएगा. उत्सव में देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से प्राचीन ऋषि कापिल के अनुयायी पहुंचते है. हाइलाइर्ट्स : मधुपुर के बावनबीघा के सांख्य योग कापिल मठ में होगा आयोजन 37 वर्षों से गुफा में सांख्य-योग की साधना कर रहे सद्गुरु स्वामी भाष्कर, मठ वार्षिकोत्सव 20 से
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
