आर्य समाज मंदिर प्रबंधन समिति का हुआ गठन
मधुपुर के थाना मोड़ के आर्य समाज मंदिर के यज्ञ शाला में आयोजन
मधुपुर. शहर के थाना मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर के यज्ञ शाला में हवन सत्संग के उपरांत समाज की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता नसीब लाल ने की. इस दौरान आर्य समाज मंदिर प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रबंधन समिति के संरक्षक के रूप में नसीब लाल, वरिष्ठ प्रधान जालेश्वर प्रसाद यादव, प्रधान नवीन कुमार शास्त्री, उप प्रधान सुनीता कुमारी, मंत्री प्रयाग प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री अनीता आर्य, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पंडित को चुना गया. जबकि पुस्तक अध्यक्ष के लिए बैजनाथ प्रसाद रजक, सह पुस्तक अध्यक्ष हरिश्चंद्र बारिक, शहरी क्षेत्र के प्रचार मंत्री चंद्रकांत झा व ग्रामीण क्षेत्र के कृष्ण प्रसाद आर्य को बनाया गया. कानूनी सलाहकार सुनील कुमार सिंह, अंकेक्षक डाॅ कैलाश प्रसाद राउत, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, पुरोहित श्याम कांत पांडे व राम अचल यादव का चयन किया गया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में छठु राम दास, शारदा प्रसाद सिन्हा, हरदेव मंडल, कालेश्वर दास, परमानंद बरनवाल, रवींद्र अग्रवाल, संजय कुमार दास, सुशीला देवी, उमेश कुमार दास, सत्यव्रत कुमार, शंकर प्रसाद यादव, अरविंद कुमार शर्मा आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
